तीसरी लहर के खतरे के बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेज कर दिया गया है। वहीं, अब सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन ना मिलते पर क्या फ्लू का टीका लग सकता है? दरअसल, 75,000 कोरोना मरीजों पर शोध के मुताबिक, इन्फ्लूएंजा (influenza) यानि फ्लू का टीका कोरोना के कई गंभीर प्रभावों से बचाव कर सकता हैं। साथ ही इससे एमरजेंसी केयर की जरूरत भी कम हो जाती है।
#Coronavirus #CoronaVaccine